शेयर बाजार में नुक्सान से बचने के उपाय
शेयर बाजार में नुक्सान से बचने के उपाय?
आज के समय में जल्दी और अधिक पैसा कमाना है तो शेयर बाजार सबसे अच्छा माध्यम है इनकम जनरेट करने का लेकिन एक बात बता दू ये कड़वा सच है 80% लोग शेयर मार्किट में आकर बिना जानकारी के कारण पैसा गवा देते है केवल 20% ही लोग ही पैसा कमाने में सफल हो पाते है यदि आप भी शेयर मार्किट में आना चाहते है लाभ कमाना चाहते है तो आपको कुछ बातो को फ़ॉलो करना ही पड़ेगा|
कई निवेशक जो नये होते है बाजार में वे भीड़ भाड़ और पैसा लगाते है क्यूंकि वे बिना समझें निवेश करते है किस में अच्छा रहेगा उनका मालूम ही नहीं होता यदि आप पूरी जानकारी पालन करेंगे तो एक सफल शेयर बाजार निवेशक अवश्य बनेगे तो अगर आप भी शेयर बाजार में कदम रखने का मन बना रहे है|
या पहले से कार्य कर रहे है और लाभ कमाने के साथ कुछ जानकारी पाना चाहते है तो आपको आज शेयर बाजार में नुकसान से बचने के उपाय को अवश्य ही जान लेना चाहिए तो बिना किसी देरी के शुरू करते है और सीखते है लेख को पूरा पढ़ना अंत तक ताकि सही पूरी जानकारी मिले और आप हर जोखिम से सुरक्षित रहे|
शेयर बाजार में जोखिम से बचने के टिप्स?
शेयर बाजार में हानि के कारणों का पता चल जाये तो आप लॉस से बच सकते है क्यूंकि बिना कारण जाने आप समाधान नहीं कर सकते है|
यदि आप सही कारण लेगे तो ये समझ जायेगे कि नये निवेशक का पैसा कैसे डूबता है साथ demat खाते से निकल कहा चला जाता है आप शेयर बाजार के बैसिक बातो को समझ लेगे तो आप अपने नुक्सान को कम कर पाएंगे बाकि लोगो की तरह आप भी पैसा कमाने लगेंगे तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|
1- सीखे बिना निवेश करने से दूर रहे?
किसी भी कार्य की बेसिक जानकारी ही उसको सफल करती है इसी तरह शेयर बाजार में बेसिक्स को क्लियर रखे सीखे उसके बाद ही निवेश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाये अगर आपको बाजार की अच्छी जानकारी नहीं है तो आप ये कैसे जान पाओगे कि शेयर मार्किट कैसे काम करता है तो इस तरह आपको जानकारी के अभाव में निवेश करना उचित नहीं है|
आपको ये मालूम होना चाहिए कि शेयर बाजार में मुख्य रूप से दो प्रकार के लोग ही कार्य करते है एक bull और दूसरा bear होते है जो लोग बाजार को ऊपर नीचे करते है और मार्किट को चाहते है उन्हें bulls कहा जाता है जो बाजार को नीचे ले जाते है उनको bear कहते है|
जहा तक हो शेयर मार्किट को अच्छे से सीखने का प्रयत्न करें हर समय करते रहे चाहे वे वीडियोस के माध्यम से हो या फिर शेयर बाजार की किताब के ज़रिये यदि आप सीखकर निवेश करेंगे तो बाजार में लाभ कमा पाएंगे और आपको जोखिम काम ही होंगे संयम बनाये रखे|
इन्हे भी पढ़े- शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए
2- स्टॉप लॉस को अवश्य लगाए?
अगर बात करें तो ये stop loss काफ़ी महत्त्वपूर्ण टिप्स होता है सभी निवेश को और ट्रेडिंग करने वालों के लिए साथ ही उनको फ़ॉलो भी करना चाहिए stop loss का अर्थ होता है अपनी पूंजी को पूरी तरह से नुक्सान से बचाना सीमित करना होता है|
अगर बात करें तो जो लोग ट्रेडिंग करते है उनके लिए stop loss काफ़ी महत्वपूर्ण होता है जानकारों का विचार है कि अगर आप stop loss नहीं फिक्स करते है तो आप शेयर मार्किट में कदापि भी एक अच्छे ट्रेडर्स निवेशक के रूप में उभर नहीं सकते है मै आपको ट्रेडिंग में stop loss के बारे में इसलिए बता रहा हूँ क्यूंकि ये केवल intraday ट्रेडिंग में कार्य करता है लम्बे समय निवेश में ये कार्य नहीं करता है|
कुछ लोग अपनी करोडो रूपए की पूंजी को इसलिए हानि पंहुचाते है क्यूंकि वे मूलरूप से stop loss को नहीं लगाते है|
3- एक ही शेयर में सारा पैसा ना लगाए?
अगर टिप्स की बात करें तो ये भी काफ़ी महत्वपूर्ण है तो आपको कभी भी पूरा पैसा एक ही शेयर पर बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए अगर आप ऐसा करते है तो अपने रिस्क को बढ़ाते है एक बात पूरी तरह से दिमाग़ में बैठा लीजिये 100% किसी भी कंपनी पर भरोसा ना करें|
हालांकि किसी भी कंपनी का मैनेजमेंट किस समय कैसे फ्रॉड कर जाये आपको पता भी नहीं चलेगा ऐसे कई उदाहरण देखने को मिल जायेगे जिसमे कंपनी के मैनेजमेंट पूर्ण रूप से ईमानदार नहीं दे जिसकी वजह से निवेशको को भारी हानि उठानी पढ़ी थी|
इसलिए पूरा पैसा कई सारी कंपनी में बाट दे निवेश करें उससे घाटा भी अगर हो जाये तो नुक्सान भी काम ही होगा|
4- डीमेट अकाउंट का सही चुनाव?
अगर बाट करें तो शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करनी है तो आपको सबसे पहले अपना एक demat खाता खुलवाना पड़ता है ये सबसे पहला कदम भी होता है कुछ लोग ऑफर या छूट के झांसे में आकर खाता खुलवा लेते है ऐसे ब्रोकर के चककर में आकर फस जाते हैजिसकी हानि उनको हमेशा ही उठानी पडती है|
तो आप चिंता करने की ज़रूरत बिल्कुल भी नहहीं है आप upstox या zerodha ऐप के माध्यम से अपना demat खाता खुलवा सकते है आप चाहे तो इन ऐप पर आंख बंद करके भरोसा भी कर सकते है अगर बाट करें तो काफ़ी सारे मेरे मित्र है जो इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे है कोई प्रॉब्लम अब तक नहीं आई है|
आपको एक बाट का ध्यान हमेशा रखना है जब भी आप खाता खुलवाये तो ब्रोकरेज चार्जेज व अन्य छिपे चार्जेज की भी जानकारी अच्छे से मालूम कर ले|
5- आपको न्यूज़ स्टॉक से बचना है?
आपको न्यूज़ सम्बन्धी स्टॉक को खरीदने से बचना है इसमें अधिक जोखिम होता है अगर बात करें तो इनके फंडामेन्टल काफ़ी कमजोर किस्म के होते है उनको केवल ऑपरेटर ही चलाते है उनको कुछ झूठे झांसे वाली बातो को बताकर इनको मजबूत शेयर बताया जाता है अगर बात करें तो इसमें वे लोग फसते है जो छोटे निवेश करने वाले होते है आप इन न्यूज़ शेयर से तभी बच सकते है आप इन न्यूज़ शेयर से तभी बच सकते है जब आपको फंडामेंटल की जानकारी हो व रिसर्च अच्छे से जानते हो इसलिए मै पुन: कहूँगा की आप न्यूज़ स्टॉक से दूर रहे|
6- आपको आईपीओ मै निवेश से बचना है पैसा लगाने से?
अगर आपको शेयर मार्किट में कम जोखिम पाना है तो आपको सदैव हर आईपीओ में निवेश को बंद करना होगा क्यूंकि अगर बात करें तो ज़्यादातर आईपीओ bulls मार्किट के अंतर्गत ही नहीं आते है इसका मूल कारण यह है कि जब मार्किट में तेज गति होती है तब हम अधिक निवेश करने लगते है ताकि लाभ हो|
7- पेनी स्टॉक से बच कर रहे?
आपको पेनी स्टॉक कभी भी नहीं खरीदने चाहिए ये सस्ते होते है जिसके कारण उनका पैसा डूब जाता है अगर देखे तो पेनी स्टॉक में वे कंपनी होती है जिनकी कैप कम होती है इसलिए इसका ऑपरेशन कोई भी आसानी से ग्रहण कर लेता है|
8- long टर्म के लिए ख़रीदे?
आपको निवेश छोटे समय के लिए नहीं करना चाहिए लम्बे अवधि के लिए करना चाहिए जिससे लाभ अधिक हो इसके साथ आपको उस कंपनी की एक साल की annual रिपोर्ट को भी देखना चाहिए जिससे हानि ना हो|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)-शेयर मार्किट में नुक्सान कैसे होता है?
उत्तर- अच्छे से रिसर्च नहीं करते है अधिक लाभ के चककर में रहते है और बेसिक फंडामेन्टल को याद नहीं करते है टेक्निकल बातो का पालन नहीं करने पर उनका हानि होती है|
प्रश्न 2)- ट्रेडिंग करना कैसे सीखे?
उत्तर- आपको ट्रेडिंग सीखने के लिए किताब, वीडियो और कोई कोर्स ज्वाइन करके भी ट्रेडिंग को सीख सकते है|
निष्कर्ष- CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि शेयर मार्किट में नुक्सान से बचने के उपाय तो आपको जानकारी लेने के बाद भी कार्य करना चाहिए आप बुक्स से सीखे और वीडियोस के माध्यम से भी सीखे और मार्किट रिसर्च करें आदि|आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर ज़रूऱ करें|
Post a Comment